Powerful Motivational Shayari in Hindi
motivational shayari |
मत किया कर इतनी उम्मीद ऐ दिल हर किसी की अपनी अलग ही दुनिया. थक गया था सबकी परवाह कर करके बड़ा सुकून सा है जब से लापरवाह हुआ हूं. नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे हिंदी ब्लॉग में और आज मैं आपके लिए लेकर आया हूं खुद चुनिंदा Motivational shayari.
दुख तो लिख शुरू करने से पहले आपसे एक गुजारिश करना चाहता हूं कि यार आप अपने जिस लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं उसे कभी छोड़ना मत और यकीन मानो मेरा अगर आप उस लक्ष्य को पाने की चाह जब तक नहीं छोड़ते तब तक आप सफलता की ओर बढ़ते रहेंगे लेकिन जिस दिन आपने अपने लक्ष्य की ओर पढ़ना छोड़ दिया उस दिन निश्चिंत आपकी हार है तो आप बढ़ते रहिए.
इस आर्टिकल में मैंने खुद आपके लिए चुनिंदा hindi Motivational shayari लाया हूं जो कि आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगी और अगर आपको यह Motivational hindi shayari आती है तो आप इन वैसे आपको जो भी पसंद आए उस Shayari motivational को अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा कीजिए.
क्या पता आपके द्वारा साझा की गई एक motivational shayari hindi किसी का जीवन बदल दे और आप उसके प्रेरक बन जाएं,तो मेरे प्यारे दोस्तों बेझिझक इन best motivational shayariको अपने दोस्तों के साथ सांझा कीजिए, तो बिना आपका समय लिए शुरू करते हैं इन Motivational shayari in hindi with images
Motivational shayari in hindi
motivational shayari in hindi |
Motivational hindi shayari collection
परिंदों को मंजिल मिलेगी यकीनन..,
यह फैले हुए उनके पर बोलते हैं..,
अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं..,
जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं.
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते..,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते..,
हासिल उन्हे ही होती है सफलता.
भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती हैं,जो रास्ता आसान लगता है..,
लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है..,
अपने रास्ते खुद चुनें क्योंकि आपको खुद से बेहतर कोई नहीं जानता.
Hindi motivational shayari for success
बहुत मजबूत हो जाते हैं वह लोग जो अंदर से टूट जाते हैं..,
जिंदगी को इतनी सस्ती मत बनाओ कि दो कौड़ी के लोग खेल कर चले जाए.
सपने वह नहीं है जो हम नींद में देखते हैं..,
सपने वह है जो हमारी नींद उड़ा दे.
अपनी जिंदगी से कभी नाराज मत होना..,
क्या पता आप जैसी जिंदगी किसी और की जिंदगी का सपना हो.
Success motivational shayari
success motivational shayari |
चलता रहूंगा पथ पर चलने में माहिर बन जाऊंगा..,
या तो मंजिल मिल जाएगी..,
या अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा.
देर लगेगी मगर सब सही होगा..,
हमें जो चाहिए वही होगा..,
बस दिन बुरे हैं पूरी जिंदगी नहीं.
डर गम दर्द क्यों नहीं है तेरे अंदर..,
खुद के बनाए पिंजरे से निकाल कर देख तू भी एक सिकंदर.
Motivational shayari on life in hindi
जिस दिन आपके सामने कोई समस्या ना आए..,
यकीन मानो आप गलत बात पर हो.
हौसला होना चाहिए..,
बस जिंदगी तो कहीं से भी शुरू हो जाती हैं.
तो कर नहीं खाओगे जनाब, तो कैसे जानोगे कि..,
आप पत्थर के बने हो या कांच के.
Best motivational shayari in hindi
best motivational shayari in hindi |
उठो तो ऐसे उठो फक्र हो बुलंदी को..,
जो को तो ऐसे लोगों की बंदगी भी नाज करें.
सफलता तुम्हारा परिचय दुनिया से करवाती है..,
और असफलता तुम्हें दुनिया का परिचय कराती है.
खुद की तरक्की में इतना वक्त लगा दो..,
किसी दूसरे की बुराई के लिए समय ही ना मिले.
Motivational shayari for students
रहमत खुदा की तेरी चौखट पर बरसती नजर आए..,
हर लम्हा तेरी तकदीर संवर थी नजर आए..,
बिन मांगे तुझे मिले तू जो चाहे..,
कर कुछ ऐसा काम की दुआ खुद…
तेरे हाथों को तरसती नजर आए.
सूरज हर शाम को ढल ही जाता है..,
पतझड़ बसंत में बदल ही जाता है..,
मेरे मन मुसीबत में हिम्मत मत हारना..,
समय कैसा भी हो गुजर जाता है.
सोच को तुम अपनी ले आओ शिखर तक..,
उसके आगे सारे सितारे भी झुक जाए..,
ना बनाओ अपने सफ़र को किसी कश्ती का मोहताज..,
चलो इस शान से कि तूफ़ान भी झुक जाए.
Motivational shayari collection
motivational shayari collection |
खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा..,
अभी और उड़ान बाकी है..,
जमी नहीं है मंजिल मेरी..,
अभी पूरा आसमान बाकी है.
जिंदगी उसी को आजमाती है..,
जो हर मोड़ पर चलना जानता है..,
कुछ पाकर तो हर कोई मुस्कुराता है..,
पर जिंदगी उसी की है जो कुछ खो कर..,
भी मुस्कुराना जानता है.
जो सिरफिरे होते है इतिहास वही लिखते है..,
के जो सिरफिरे होते है इतिहास वही लिखते है..,
समझदार लोग तो सिर्फ उनके बारे मे पढ़ते हैं.
Motivational shayari in hindi on life
परख अगर हीरे की करनी है तो तो अंधेरे का इंतजार करो..,
वरना धूप मे तो कांच के टुकड़े भी चमकते हैं.
रोज रोज गिरकर भी मुकम्मल खड़ा हूं..,
ए मुश्किलों देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूं..,
मंजिल मिले ना मिले यह तो मुकद्दर की बात है..,
हम कोशिश भी ना करें ये तो गलत बात है.
कुछ कर गुजरने के लिए,मौसम नहीं मन चाहिए..,
साधन सभी जुट जाएंगे,बस संकल्प का धन चाहिए..,
भरोसा खुदा पर है तो जो लिखा है तकदीर मे वही पाओगे..,
भरोसा अगर खुद पर है तो खुदा वही लिखेगा जो आप चाहोगे.
Motivational urdu shayari
motivational urdu shayari |
आंखों में मंजिलें थी, गिरे और संभलते रहे..,
आंधियों में क्या दम था, चिराग हवा में भी जलते रहे.
हौसला कम न होगा तेरा तूफ़ानों के सामने..,
मेहनत को इबादत मे बदल कर देख..,
खुद व खुद हाल होंगी जिंदगी की मुश्किलें..,
बस खामोशी को सवालों मे बदल कर तो देख.
जिंदगी मे किसी से अपनी तुलना मत करो..,
जैसे चाँद और सूरज की तुलना किसी से नहीं की जा सकती ..,
क्योंकि या दोनों अपने अपने समय पर ही चमकते है.
Motivational shayari in hindi 2 line
दुनियाँ मे दो तरह के लोग होते हैं..,
एक वो जो दुनिया के अनुसार खुद को बदल लेते हैं..,
और दूसरे वो जो खुद के अनुसार दुनिया बदल देते हैं.
ये क्या सोचेंगे,वो क्या सोचेंगे..?
दुनिया क्या सोचेगी..?
इससे ऊपर उठकर कुछ सोच..,
जिंदगी सुकून का दूसरा नाम हो जाएगी.
इतर से कपड़ों का महकना कोई बाद बात नहीं..,
मजा तो तब है जब आपके किरदार मे खुशबू आए.
Hindi shayari motivational
hindi shayari motivational |
आँखों मे पानी रखो,होंठों मे चिंगारी रखो..,
जिंदा रहना है तो तरकीबे जारी रखो..,
राह के पत्थर से बदके,कुछ नहीं है मंजिले..,
रास्ते आवाज देते हैं सफर जारी रखो
सिर्फ मरी हुई मछली को पानी का बहाव कहलाती है..,
जिस मछली मे जान होती है वह मछली अपना रास्ता खुद बनाती है.
भागते रहो अपने लक्ष्य के पीछे ..,
क्योंकि आज नहीं तो और कभी..,
करेंगे लोग गौर कभी..,
लगे रहो बस रुकना मत..,
आएगा तुम्हारा भी दौर कभी.
Motivational shayari in hindi language
किसी के पैरों मे गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है..,
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो.
मैदान मे हारा हुआ इंसान..,
फिर से जीत सकता है..,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान..,
कभी नहीं जीत सकता .
जीवन मे सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने मे..,
जिसे लोग कहते हैं कि तू ये नहीं कर सकता.
Shayari motivational hindi
shayari motivational hindi |
जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा..,
जो चल रहा है उसके पांव में छाला होगा..,
बिना संघर्ष के इंसान चमक नहीं सकता..,
जो जलेगा उसी दिए में तो उजाला होगा.
अच्छे के साथ अच्छा बने,बुरे के साथ बुरा नहीं ..,
क्योंकि हीरे को हीरे से तराशा तो जा सकता है..,
पर कीचड़ से कीचड़ साफ नहीं हो सकता.
खुद को एक सोने के सिक्के जैसा बनाइये..,
जो कि अगर नाली मे भी गिर जाए..,
तो भी उसकी कीमत कम न होती है.
Motivational shayari by gulzar
अपनों पर भी उतना ही विश्वास रखो..,
जितना दवाइयों पर रखते हैं..,
बेशक थोड़े कडवे होंगे पर आपके फायदे के लिए होंगे.
तहजीब सीखा दी मुझे एक छोटे से मकान ने..,
दरवाजे पर लिखा था थोड़ा झुककर चलिए.
सच्चाई और अच्छाई की तालाश मे पूरी दुनिया घूम ली..,
अगर वो हमारे अंदर नहीं है तो कहीं नहीं है.
Shayari in hindi motivational
shayari in hindi motivational |
जमीर जिंदा रख,कबीर जिंदा रख..,
सुल्तान भी बन जाए तो दिल मे फकीर जिंदा रख..,
हौसले के तरकश मे कोशिश का वो तीर जिंदा रख..,
हार जा चाहे जिंदगी मे सब कुछ..,
मगर फिर से जीतने की उम्मीद जिंदा रख.
एक सफल व्यक्ति हमेशा कुछ अच्छा हासिल करने के लिए प्रेरित होता है..,
नया किसी को पराजित करने के लिए.
सारी दुनिया कहती है हार माँ लो..,
लेकिन दिल कहता है..,
एक बार और कोशिश करो..,
तुम ये जरूर कर सकते हो
2 line motivational shayari
एक हारा हुआ इंसान, हारने के बाद भी मुस्कुराए तो..,
जीतने वाला भी जीत की खुशी को देता है.
ख्वाब टूटें हैं मगर हौसले जिंदा है..,
हम वो है जहां मुश्किलए शर्मिंदा है.
यूं नहीं मिलती राही को मंजिल..,
एक जुनून सा दिल मे जगाना होता है..,
पूछा चिड़िया से कसे बनाया आशियाना,बोली..,
भरणी पड़ती है उड़ान बार बार..,
तिनका तिनका उठाना होता है.
Motivational shayari in hindi for students
क्यों डरे कि जिंदगी में क्या होगा..,
हर वक्त क्यों सोचें कि बुरा होगा..,
बढ़ते रहे बस मंजिलों की ओर..,
हमें कुछ मिले या ना मिले..,
तजुर्बा तो नया होगा.
बदल जाओ वक्त के साथ..,
या फिर व्यक्त बदलना सीखो..,
मजबूरीयों को मत कोसो..,
हर हाल मे चलना सीखो.
यूं जमीन पर बैठकर क्यों आसमान देखता है..,
पंखों को खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता हैई.
Motivational shayari in hindi for success
motivational shayari in hindi for success |
दुनिया का हर शौक पाला नहीं जाता..,
कांच के खिलौनों को हवा मे उछला नहीं जाता..,
मेहनत करने से मुश्किलें हो जाती है आसान..,
क्योंकि हर काम तकदीर पर ताला नहीं जाता.
जिनको कहना है कहने दो अपना क्या जाता है..,
ये वक्त वक्त की बात है,और व्यक्त सभी का आता है.
तो मेरे प्यारे दोस्तों ये थी मेरे द्वारा दी गई motivational shayari मई उम्मीद करूंगा की आपको यह motivational shayari in hindi पसंद आई होगी,और भी सभी प्रकार की hindi shayari पाने के लिए hindiloveshayari पर लोग ऑन करें आपको हर प्रकार की shayari यहाँ मिलेगी
धन्यावाद