Very Heart Touching Romantic I Love You Shayari
Hello Guys आपका स्वागत है हमारे hindiloveshayari.in ब्लॉग मे जहां आपको love shayari in hindi मिलती रहती है और मैँ आज आपके लिए एक और love shayari collection ले के आया हूँ I Love You Shayari जो मैं उम्मीद करता हूँ हूँ कि आपको i love you jaan shayari पसंद आए और आप इन्हे apne love ones को भेजे और इन i love you shayari को भेजकर आपके रिश्ते मे मजबूती बनी रहे।
I love you shayari photos |
इन best i love you shayari को आप अपने i Love you shayari facebook status,whatsapp i love you shayari status भी डाल सकते हैं या फिर आप social media के किसी भी platform पर in best collection of i love you janu shayari in hindi को इस्तेमाल कर सकते हैं औरर हमारे hindi love shayari ब्लॉग पर आप आते रहें क्योंकि यह पर आपको ऐसी ही best collection of love shayari in hindi मिलती रहेंगी, तो बिना आपका समय लिए शुरू करते हैं हैं I Love you babu shayari for gf in hindi
Best I Love You Shayari For Couples
I love you shayari image |
कभी नहीं बोलूंगा I Hate You हमेशा साथ रहेंगे
Me And You.
अगर मैं कभी दुनिया से चला जाऊंगा तो
आप आसमान में देखना और बस कहना.
हो सके तो मुझसे रोज थोड़ी देर बात कर लिया करो
वरना धड़कनों का क्या पता कब रुक जाए
I Love You मेरी जान शयरी
iI love you photo shayari |
आपके साथ रहने वाले मिलकर भी आपको इतना नहीं चाह सकते
जितना मोहब्बत ना अकेला करता हूं आपसे
हम नहीं जानते कि कब आप से मोहब्बत हुई
लेकिन बस इतना जानते हैं कि मोहब्बत आपसे
हुई है, आपसे है और आपसे ही रहेगी
i love you shayari in hindi for gf
I love you Janu Image shayari |
दिन रात तुम्हारे सपनों में आएंगे
तुम्हें याद करके अपने पास बुलाएंगे
तुम दूर हो तो क्या हुआ
तुम्हें दिल से याद करके नया साल मनाएंगे.
मेरा नाम अगर जुड़े किसी के साथ
तो वह नाम तुम्हारा हो
सपने तो बहुत देखे हैं मेरी इनआखों ने
सपने तो बहुत देखे हैं मेरी इन आंखों ने
अगर कोई सपना सच हो तो सपना तुम्हारा हो .
I love you romantic shayari
I love you shayari pic |
ना जाने कैसा रिश्ता है इस दिल का तुझसे
धड़कना भूल सकता है लेकिन तुम्हें नहीं
लोग नए साल में बहुत कुछ नया मांगेंगे
लेकिन मुझे वही पुराना तुम्हारा साथ चाहिए
साल बदल रहा है कहीं तुम ना बदल जाना .
प्यार करते हैं तुझसे ख्वाबों की मुलाकात में
हिचकियां लेते रहते हैं दिनभर तेरी याद में
यह माना कि हम रोज मिल नहीं सकते तुझसे
यह माना कि हम रोज मिल नहीं सकते तुझसे
पर कुछ पल जरूर बीता लेते हैं तेरी याद में .
I love you Shayari in hindi for boyfriend
I love you shayari image hd |
तुझे देखना मेरी आदत बन चुकी है
तुझसे बात करना मेरी चाहत बन चुकी है
मरते दम तक तुझे भुला नहीं सकूंगा मैं
क्योंकि तू मेरी इबादत बन चुकी हो
ख्वाहिशें कभी खत्म नहीं होती इंसानों की यारों
मौत के बाद भी इंसान जन्नत मांगता है.
तेरे आने के बाद मेरी जिंदगी कुछ बदल सी गई है
खुशियां बड़ी और आंखों से नमी कम हो गई
तुझे नहीं पता मेरी जान तुम मेरे लिए क्या है
पहले जरूरत,फिर मेरी आदत और अब मेरी जिंदगी बन गई हो
अपने दिल से कह दो किसी और से प्यार ना करें
मैं एक ही काफी हूं तुम्हें प्यार करने के लिए .
I Love You muskaan shayari
तुझ से लड़ना तो बस एक बहाना है
असल में मुझसे तो तेरे साथ वक्त बिताना है
एक बात कहूं मानोगे ?
मेरे बोलने पर भी मुझे कभी छोड़कर मत जाना
सुनो तुम अपना ख्याल रखा करो क्योंकि
मेरी लाइफ मे तुम्हारे जैसा कोई नहीं –
तो दोस्तों ये थी best i love you shayari for gf,wife, ऐसी और भी तमाम love shayari gf या love shayari wife या फिर और भी कई प्रकार कि hindi lov shayari gf bf पाने के लियी आप हमारे ब्लॉग पर आते रहे अथवा हामरी मेहनत को भी थोड़ा support करें क्योंकि हम भी आपके लियी चुन चुन के romantic love shayari लाते रहते हैं
तो आप हमे कमेन्ट मे बताएं कि आपको ये i love you ki shayari कैसी लगी और अगर आप और भी i love you bolne ki shayari पाना चाहते हैं तो logon करें hindiloveshayari और मजा उठायें हमारे द्वारा दी गई i love you too shayari और i love you wali shayari को धन्यावाद